The 50th match of IPL 2020 has the potential to totally change the entire scenario regarding the points table in the tournament. With only four points separating five teams from number two to number seven, this match can make or break the fortunes of many teams. Kings XI Punjab are enjoying a magnificent resurgence in IPL 2020 and they will be eager to continue the winning run. A slip-up for them could prove to be costly but they will be aware of the dangers posed by Rajasthan Royals.
इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम पढ़ाव पर है, शुक्रवार 30 अक्टूबर को सीजन 13 का 50 वां मैच आत्मविश्वास से ओतप्रोत किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब जीत के अपने अभियान को कायम रखते हुए प्लेआफ की ओर अगला कदम बढाने के इरादे से उतरेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिये यह अस्तित्व बनाये रखने का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की शुरूआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है। उसने लगातार पांच जीत दर्ज करके शीर्ष चार में जगह बना ली है।
IPL2020 #KXIPvsRR #PlayingXI